Rajasthan REET Level 1 Syllabus 2020 pdf अब हिंदी में दिया जा रहा है। Candidates now download REET Syllabus Level 1 2020 for Class 1st to 5th Primary Teacher examination. The Rajasthan Eligibility Examination For Teacher 2020 held by the board of secondary education Rajasthan. Now those candidates who completed their B.Ed and BSTC must aware official REET Level 1 Exam Syllabus to know difficulty level of question papers. Each of aspirants who applied their online exam form must have to first check REET Class 1 to 5th Exam syllabus.
REET Level 1 Syllabus 2020
The Board of Secondary Education, Rajasthan is the authority in the state of Rajasthan for conducting Recruitment cum Eligibility Test. The exam is for the recruitment of teacher in the state. Therefore, all the candidates who wish to join as teachers in the government schools have to pass REET. The Rajasthan Board will release the official notice for exam. In the exam of REET, Level 1 is for those candidates who want to teach classes up to class 1st to 5th. REET Syllabus level 1 2020 to be soon available here shortly! The Validity of REET Certificate is 3 Year.
There have lake number of candidates are seeking career in 3rd Grade Teacher Vacancy, must have to knowledge about Exam Syllabus and test pattern. For all yours help we are now providing complete REET 3rd Grade Teacher Syllabus in Hindi.
Quick Links
REET Application Form
Download REET Level 2 Syllabus
Rajasthan REET Admit Card
Previous Old Question Paper
REET Level 1 Exam Pattern (कक्षा 1 से कक्षा 5वीं)
बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा 1 से V तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा। प्रश्न–पत्र का भाषा माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।
- Question Paper Level of Examination is Secondary Class
- The Question Paper will be objective type and bilingual (Hindi & English)
- Each question carry equal marks, So there have Total Marks : 150
- Time Duration of Paper 1 Examination is – 2.30 घण्टा
1. बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
There have Total 30 (Objective Type Questions) बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
2. भाषा-I – हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती
Total 30 (Objective Type Questions) बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
3. भाषा-II – हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती
30 (बहु विकल्प प्रश्न) Objective Type Questions – 30 अंक
4. गणित
30 बहु विकल्प प्रश्न For Total 30 अंक
5. पर्यावरण अध्ययन
Objective Type Question Total 30 (बहु विकल्प प्रश्न) – 30 अंक
“गणित” तथा “पर्यावरण अध्ययन” विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
REET Primary Teacher (Class 1 to 5) Exam Syllabus in Hindi
The Rajasthan Board of Secondary Education has been released REET 2020 Syllabus Level 1 (Primary Teacher). The question paper will be based on secondary level.
REET Child Development and Pedagogy
इकाई-1
- वृद्धि और विकास की संकल्पना, विकास के सिद्धान्त एवं आयाम, विकास को प्रभावित करने वाले तत्त (विशेषकर परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में) एवं अधिगम से उनका संबंध
- बंशक्रम एवं वातावरण की भूमिका
इकाई-2
- अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना एवं प्रक्रियाये, अधिगम को प्रभावित करने वाले तत्व ।
- अधिगम के सिद्धान्त एवं इसके अभिप्रेत ।
- बालक में चिन्तन एवं अधिगम
- अभिप्रेरणा एवं अधिगम
इकाई-3
- व्यक्तिगत विभिन्नताओं का अर्थ, प्रकार व पहिचान, व्यक्तिगत विभिन्नताओं को भाषा, जाति, लिंग, समुदाय के आधार पर समझना।
- व्यक्तित्व की संकल्पना, प्रकार व व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले तत्त्व व व्यक्तित्व मापन
- बुद्धि : संकल्पना, सिद्धान्त एवं इसका मापन, बहु बुद्धि एवं इसके अभिप्नेत
इकाई-4
- विविध अधिगमकर्ताओं की समझ : पिछड़े हुये, मानसिक रूप से पिछड़े, प्रतिभाशाली, बंचित एवं अलाभान्वित, विशेष-योग्य (Specially abled)
- अधिगम की कठिनाइयाँ
- समायोजन की संकल्पना एवं तरीके, समायोजन में अध्यापक की भूमिका
इकाई-5
- शिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा-2005 के संदर्भ में शिक्षण अधिगम की व्यूह रचनायें एवं विधियाँ।
- आकलन, मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं उद्देश्य, समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण।
- क्रियात्मक अनुसन्धान
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 अध्यापकों की भूमिका – एवं दायित्व ।
Download Child Development and Pedagogy Syllabus PDF
REET Language 1 & Language 2 Syllabus
Hindi
English
Download REET Level 1 Language 1 Syllabus PDF
Rajasthan REET Language 2 Syllabus
REET Class (1 to 5) Mathematics Syllabus
इकाई 1
- एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याएं, स्थानीय मान, तुलना, गणितीय मूल संक्रियाएँ – जोड़, बाकी, गुणा, भाग; भारतीय मुद्रा।
इकाई 2
- भिन्न की अवधारणा, उचित भिन्नें, समान हर वाली उचित भिन्नों की तुलना, निश्र भिन्ने, असमान हर वाली उचित भिन्नों की तुलना, भिन्नों की जोड़ बाकी, अभाज्य एवं संयुक्त संख्याएं, अभाज्य गुणनखण्ड, लघुत्तम समापवर्त्य, महत्त्म समापवर्तक।
इकाई 3
- एकिक नियन, औसत, लाभ-हानि, सरल व्याज ।
इकाई 4
- समतल व वक्रतल, समतल व ठोस ज्यामितिय आकृतियाँ; समतल ज्यामितीय आकृतियों की विशेषतायें; जिन्दु, रेखा, किरण, रेखाखण्ड; कोण एवं उनके प्रकार।
- लम्बाई, भार, धारिता, समय, क्षेत्रमापन एवं इनकी मानक इकाइयां एवं उनमें संबंध
- वर्गाकार तथा आयतकार वस्तुओं के पृष्ठ तल का क्षेत्रफल एवं परिमाप ।
इकाई 5
- गणित की प्रकृति एवं तर्क शक्ति, पाठ्यक्रम में गणित की महत्ता, गणित की भाषा, सामुदायिक गणित
इकाई 6
- औपचारिक एवं अनौपचारिक विधियों द्वारा मूल्यांकन, शिक्षण की समस्याएं, त्रुटि विश्लेषण एवं शिक्षण एवं अधिगन से संबंधित, निदानात्मक एवं उपराचात्मक शिक्षण
Download Level 1 Mathematics Syllabus PDF